Jaipur/khabarthenews.com
जगतपुरा निवासी विकास बिश्नोई ने जयपुर के प्रतापनगर थाने में जान-माल की धमकी देकर पैसा ऐंठने बाबत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विकास ने रिपोर्ट में बताया है कि उसके ससुराल वालों के नाजायज दबाव के कारण विवाद चल रहा है।
विकास ने रिपोर्ट में अपने दोनों सालों व उसकी पत्नी पर 25 लाख रुपए मांगने तथा नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि विकास पर बीकानेर के तिलकनगर निवासी लड़की ने दो साल की दोस्ती और धोखे में रखकर शादी करने पचास लाख रुपए की डिमांड करने व तस्वीरों को फेसबुक पर वायरल करने का आरोप लगाया है।
वहीं विकास बिश्नोई ने बताया है कि उसकी शादी 2013 में हुई थी। उसका कहना है कि उसके पास शादी से संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद है तथा परिवादिया द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है। बिश्नोई ने बताया है कि परिवादिया उसकी पत्नी है और जो भी फोटो लगाई गई है वह सभी सभ्य व पारिवारिक फोटो है। किसी भी तरह के दुव्र्यवहार से बिश्नोई ने इनकार किया है।